द्राक्षासव सिरप शुद्ध हर्बल तत्वों से बनी एक चिकित्सीय आयुर्वेदिक दवा हैं। इस दवा को ज्यादा प्रभावी और असरदार बनाने का कार्य इसमें उपस्थित प्राकृतिक एल्कोहोल करता हैं। द्राक्षासव सिरप उत्पाद का निर्माण बहुत सारी कंपनिया करती है, जिसमें डाबर, पतंजलि, बैद्यनाथ और झंडू सबसे ऊपर है।
द्राक्षासव सिरप का उपयोग विशेष रूप से पेट की बीमारियों से निपटने हेतु किया जाता हैं। यह दवा भोजन के पाचन हेतु आवश्यक एंजाइमों का स्राव नियंत्रित कर पाचन क्रियाओं का सुचारू रूप से संचालन करती हैं और पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करती हैं।
इसके साथ ही यह दवा रक्त की समस्याओं, दिल की परेशानियों और मानसिक विकारों के खिलाफ भी अच्छे से कार्य करती हैं।बिगड़े हालातों की वजह से आई शारीरिक कमजोरी और थकावट का अंत भी इस दवा द्वारा आसानी से किया जा सकता हैं। मधुमेह और एलर्जी के मामलों में इस दवा के सेवन से पूरी तरह परहेज किया जाना चाहिए।
द्राक्षासव सिरप की संरचना –
द्राक्षासव सिरप को प्रभावी बनाने के लिए कुछ अनुकूल सक्रिय घटकों की आवश्यकता होती हैं। इस दवा को बनाने में लगे हर्बल तत्वों की सूची निम्नलिखित हैं।द्राक्षा + नागकेशर + पिप्पली + धातकी पुष्प + मरिच (कालीमिर्च) + इलायची + तेजपता + विडंग + प्रियंगु
+ दालचीनी + गुड़
द्राक्षासव सिरप के घटक मिलकर एक रेचक का कार्य करते हैं। ये पेट में जमा हुए मल को चिकना बनाकर मलमार्ग से निष्कासित करने का कार्य करते हैं और पेट की अच्छे से सफाई कर पेट की समस्याओं (गैस, अपच, भूख में कमी, पेट दर्द आदि) का निपटारा करते हैं।
यह दवा पाचन तंत्र को सुधारकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कार्य करती हैं, जिससे शरीर को रोगों के प्रति लड़ने हेतु ताकत मिल सकें।
इस दवा के घटक मानसिक विकारों के प्रति अच्छे से कार्य करते हैं और चिंता, अवसाद, तनाव, निष्क्रियता, नींद न आना जैसे लक्षणों का इलाज करते हैं।
कुछ स्थितियों में चोंट लगने पर खून का रुकाव नहीं होता हैं और खून लगातार बहता रहता हैं। यह दवा प्रभावित क्षेत्र में रक्त का थक्का जल्दी बनाकर रक्त की अनावश्यक हानि को बचाती हैं।
द्राक्षासव सिरप के नियमित सही सेवन के निम्न उपयोग व फायदे है।
बवासीर में फायदेमंद
आंतों में फैले संक्रमण का इलाज
भूख में बढ़ोतरी
पाचन में सुधार
रक्त का थक्का जल्दी बनाने में सहायक
मासिक धर्म में अत्यधिक रक्तस्राव की रोकथाम
कब्ज, अपच, गैस से छुटकारा
लीवर को सुरक्षा प्रदान करना
हृदय की दक्षता में सुधार
उच्च रक्तचाप की मुश्किलों को दूर करना
खून में क्षति की भरपाई
तनाव, अवसाद और चिंता से मुक्ति
एपिस्टैक्सिस (नाक से खून बहने) का इलाज
अरुचि और आलस दूर करना
शारीरिक ऊर्जा का संरक्षण
पुरानी कमजोरी और थकावट मिटाना
मलशुद्धि पर ध्यान देना
अच्छी नींद आना
द्राक्षासव सिरप को स्वास्थ्य सुधारक के रूप में देखते हुए इसको निर्मित किया जाता हैं और इसकी कुशलता तथा शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता हैं। इसलिए इस दवा के कोई दुष्प्रभाव या नुकसान देखने को नहीं मिलते हैं।
कुछ मामलों में इस दवा की ज्यादा खुराक से थोड़ी-सी शारीरिक पीड़ा महसूस की जा सकती हैं। अगर इस दवा की खुराक से छेड़खानी करते हुए इसका अनियंत्रित सेवन किया जायें, तो पेट में जलन तथा सूजन पैदा हो सकती हैं और कभी-कभी पेट खराब होने की संभावना भी रहती हैं।
मरीज में द्राक्षासव सिरप की खुराक का अध्ययन एक अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा किया जाना चाहिए। इसका का कॉर्स लंबा हो सकता हैं, इसलिए इससे जुड़ी सारी जानकारी डॉक्टर से लेते रहें ।
इस दवा की खुराक को लक्षणों के आधार पर कम या ज्यादा किया जा सकता हैं।
10 साल से अधिक आयु के बच्चों में इसकी खुराक दिन में 10-15ml सुरक्षित तय की गई हैं। इस विषय में बाल रोग विशेषज्ञ को प्राथमिकता देवें।
द्राक्षासव सिरप को भोजन के बाद सुबह-शाम दो टाइम गुनगुने पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती हैं।
दो खुराकों के बीच तय एक सख्त समय अंतराल का पालन करें, जिससे दवा की मौजूदगी शरीर में बनी रहें।
इसकी छुटी हुई खुराक याद आने पर जल्द से जल्द लेने का प्रयास करें।
ओवरडोज़ महसूस होने पर खुराक बंदकर तुरुंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा तलाश करें।
निम्न सावधानियों के बारे में द्राक्षासव सिरप के सेवन से पहले जानना जरूरी है।
इसे लेने से पहले एक बार अच्छे डॉक्टर को जरूर सूचित कर देवें।
दवा को रोजाना एक निश्चित समय और एक नियत समय अंतराल में लेवें।
इस दवा की ज्यादा खुराक लेने से बचें।
***************
हिन्दू मंदिरों और मुक्ति धाम को सीमेंट बैंच दान का सिलसिला
दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के आशु लाभकारी उत्पाद
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
सेक्स का महारथी बनाने वाले आयुर्वेदिक नुस्खे
आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि
सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि
तिल्ली बढ़ जाने के आयुर्वेदिक नुस्खे
यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक घरेलू उपाय/sex power
कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला है गिलोय
स्तनों की कसावट और सुडौल बनाने के उपाय
लीवर रोगों के अचूक हर्बल इलाज
हिन्दू मंदिरों और मुक्ति धाम को सीमेंट बैंच दान का सिलसिला
दामोदर चिकित्सालय शामगढ़ के आशु लाभकारी उत्पाद
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
सेक्स का महारथी बनाने वाले आयुर्वेदिक नुस्खे
आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि
सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि
तिल्ली बढ़ जाने के आयुर्वेदिक नुस्खे
यौन शक्ति बढ़ाने के अचूक घरेलू उपाय/sex power
कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला है गिलोय
स्तनों की कसावट और सुडौल बनाने के उपाय
लीवर रोगों के अचूक हर्बल इलाज