Jatifaaladi vati ke fayde लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jatifaaladi vati ke fayde लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

28.12.20

जातिफलादि वटी के गुण और फायदे:Jatifaaladi vati ke fayde




किसी भी व्यक्ति को यदि शीघ्रपतन कि शिकायत है । तो उस को जातिफलादि वटी (स्तम्भक) का प्रयोग करना चाहिये व किसी भी प्रकार कि योन समस्याओं के लिये इस गोली का प्रयोग कर सकते है ।

जातिफलादि वटी (स्तम्भक) के घटक

अकरकरा 1 तोला
सोंठ 1 तोला
शीतल चीनी 1 तोला
केशर 1 तोला
पीपल 1 तोला
जायफल 1 तोला
लौंग 1 तोला
सफेद चन्दन 1 तोला
शुद्ध अफीम 4 तोला
इन सभी जड़ी बूटियों को लेकर चूर्ण करके कपडे से छानने के बाद इस चूर्ण में अफीम और केशर मिले हुए जल के साथ दृढ़ मर्दन करे । जब यह गोली बनाने लायक हो जाये तो चने के आकार कि गोली बना कर छाया में सुखाकर रख लेते है ।

जातिफलादि वटी ( स्तम्भक ) के गुण व उपयोग

वीर्य को रोकने वाली जितनी भी दवाईयाँ होती है । वे सब स्नायु-संकोचक हुआ करती है । इस गोली का प्रभाव वातवाहिनी और शुक्रवाहिनी नाडियो पर विशेष प्रकार से होता है । इसी कारण से यह गोली वीर्य को जल्दी नही गिरने देती है । जिसके कारण शीघ्रपतन नही होता है । वीर्य-स्खलन उसी हालत में होता है । जब स्नायु ढीली पड़ जाती है । इस गोली के प्रभाव से जब तक स्नायु कड़ी रहती है, तब तक वीर्य रुका रहता है ओर इसका प्रभाव दूर हो जाने पर शुक्र निकल जाता है ।

जातिफलादि वटी ( स्तम्भक ) कि सेवन विधि

रात को सोने से पहले 1 गोली खाकर गाय का दुध पीना चाहिए या मधु अथवा घृत के साथ सेवन करना चाहिए

जातिफलादि वटी ( स्तम्भक ) के सेवन मे सावधानी

इस गोली का प्रयोग बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए, क्यों कि इसमें अफीम की मात्रा अधिक होती है । दूसरी बात यह है कि इस गोली के सेवन करने के बाद तीन रोज तक दूध, मलाई, रबड़ी आदि पदार्थों का खूब सेवन करना चाहिए । अन्यथा क्षणिक आनंद के लोभ में पड़कर बहुत बडा नुकसान उठाना पडता है । खुश्की बढ़ जाती है । कमजोरी तथा शक्ति की कमी किसी कार्य में मन नही लगना, शरीर की कांति नष्ट हो जाना, किसी की बात अच्छी न लगना आदि समस्या हो जाती है । कारण यह होता है कि जितनी देर से वीर्य निकलता है, उतनी ही ज्यादा मात्रा में वीर्य गीरता है, जिसकी पूर्ति तुरन्त होना कठिन हो जाता है । यह पूर्ति दूध , मलाई आदि पौष्टिक पदार्थों से शीघ्र हो जाती है ।

जातिफलादि वटी ( स्तम्भक ) के परहेज

जातिफलादि वटी ( स्तम्भक ) के कोइ परहेज नही है । परन्तु आचार , खट्टी चीज, इमली आम व तली भुनी व  बाहरका खाना नही खाना चाहिए तेल मसाले आदि का सेवन भी न के बराबर करना चाहिए । यदी इन सभी परहेजो का पालन नहीं किया तो ये गोली बुरा प्रभाव भी दिखा सकती है
----

सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस(गर्दन का दर्द) के उपचार

वजन कम करने के लिए कितना पानी कैसे पीएं?

प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि

आर्थराइटिस(संधिवात),गठियावात ,सायटिका की तुरंत असर हर्बल औषधि

खीरा ककड़ी खाने के जबर्दस्त फायदे

महिलाओं मे कामेच्छा बढ़ाने के उपाय

मुँह सूखने की समस्या के उपचार

गिलोय के जबर्दस्त फायदे

सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि