बालों के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू और नारियल तेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बालों के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू और नारियल तेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

12.2.22

बालों के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू और नारियल तेल//Nariyal tel aur nimbu



 आपके शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की तरह ही आपके बालों के लिए नींबू और नारियल के तेल के फायदे होते हैं। आप अपने बालों से निश्चित ही बेहद प्‍यार करते होगें। लेकिन क्‍या आप इनकी सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी चिंतित हैं। आप अपने बालों के लिए कई प्रकार के रासायनिक उत्पादों का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि बालों के लिए नींबू और नारियल तेल का उपयोग लाभकारी होता है।

औषधीय गुणों से भरपूर नींबू का रस और नारियल तेल का उपयोग बालों में किया जा सकता है। नियमित रूप से इस मिश्रण का उपयोग करने से बालों के विकास को बढ़ावा मिल सकता है।
नारियल तेल और नींबू में मौजूद खनिज पदार्थ बालों की जड़ों को पोषण दिलाते हैं और नए बालों को उगने में मदद करते हैं। इस तरह से बालों के लिए नींबू और नारियल तेल के फायदे उनके के विकास में मदद करते हैं। इन्‍हीं गुणों के कारण बहुत सी महिलाएं इन दोनों उत्‍पादों का भरपूर उपयोग करने की सलाह देती हैं।

balon ke liye nimbu aur nariyal tel

सिर की खुजली दूर करे

बहुत से लोगों को सिर की खुजली होने की समस्‍या होती है। यह समस्‍या सिर में मौजूद गंदगी और संक्रमण के कारण हो सकती है। लेकिन ऐस‍ी स्थिति में नारियल तेल और नींबू रस के मिश्रण का उपयोग फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण को सिर में लगाने से खुजली को शांत किया जा सकता है। इसके अलावा यह मिश्रण आपके सिर की ऊपरी त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज भी रखता है। इस तरह से आप नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर आप लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

balon ke liye nimbu aur nariyal tel

डैंड्रफ दूर करे

सिर में रूसी होना बालों की एक विशष समस्‍या है। जानकारों के अनुसार बाल झड़ने का प्रमुख कारण रूसी ही होती है। इसके अलावा डैंड्रफ के कारण कई बार आपको शर्मिंदगी का अनुभव भी करना पड़ता है। लेकिन न‍ारियल तेल और नींबू का उपयोग कर आप डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। नारियल के तेल में शक्तिशाली एंटी-ऑक्‍सीडेंट होते हैं। इसके साथ ही ये नींबू के साइट्रिक गुणों के साथ मिलकर डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं। यह प्राकृतिक उपचार आपके बालों को मजबूत करता है और प्रभावी रूप से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।

बालों की चमक बढ़ाए-

कौन नहीं चाहता है कि उनके बाल सुंदर और चमकदार हों। यदि आप भी ऐसी ही इच्‍छा रखते हैं तो अपने बालों को अतिरिक्‍त पोषण दें। इसके लिए आप नारियल तेल और नींबू के रस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण का उपयोग आपके बालों को प्राकृतिक चमक दिला सकता है। इसके लिए आप अपने कंडीशनर के साथ नींबू के रस को मिलाकर अपने बालों को धुलें। इसके बाद आप नींबू और नारियल तेल के मिश्रण को अपने बालों में भी लगा सकते हैं। यह आपके बालों को पहले ज्‍यादा चमकदार बना सकता है।

बालों को मुलायम करे

ये दोनों ही घटक बालों को सुंदर और मुलायम बनाने में अहम योगदान देते हैं। नियमित रूप से अपने बालों में नारियल तेल और नींबू के रस का उपयोग इन्‍हें शिल्‍की और चमकदार बना सकता है। क्‍योंकि इन दोनों घटकों में कंडीशनिंग क्षमता उच्‍च होती हे। इस तरह से आप नारियल तेल और नींबू के रस की बराबर मात्रा का उपयोग अपने बालों में कर सकते हैं। लेकिन जिन लोगों को नींबू के रस से एलर्जी हैं उन्‍हें सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिए।

धूप की क्षति से बचाये

अक्‍सर अधिकतर लोग धूप में चलने के दौरान बालों की सुरक्षा नहीं करते हैं। जबकि सूर्य की तेज धूप बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आप अपने बालों में नियमित रूप से नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। क्‍योंकि यह सूर्य की यूवी किरणों और अधिक ताप से आपके बालों की रक्षा करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप धूप में निकलने के पहले अपने बालों में नींबू और नारियल तेल के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा विकल्‍प के रूप में आप धूप से बचने के लिए कैप आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

balon ke liye nimbu aur nariyal tel

बाल सफेद होने से रोकना

समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आप नारियल तेल और नींबू के रस के फायदे ले सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि नारियल तेल सिर की ऊपरी सतह के अंदर तक जा कर बालों को पोषण देता है। इसके अलावा नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी आपके बालों को सफेद या भूरा होने से रोक सकता है। इस तरह से आप अपने बालों को सफेद होने से रोकने के लिए नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।

बालों को पतला होने से बचाये

बहुत सी महिलाएं और पुरुषा पतले बालों की समस्‍या से परेशान रहते हैं। क्‍योंकि पतले बाल जरूरत से अधिक कोमल होते हैं। जिसके कारण उन्‍हें अपनी इच्‍छा अनुसार हेयर स्‍टाइल बनाने में परेशानी होती है। लेकिन नारियल तेल और नींबू के मिश्रण का उपयोग कर आप बालो को पतला होने से रोक सकते हैं। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह आपके रोम छिद्रों को मजबूत करता है और बालों को मोटा बनाने में सहायक होता है। यदि आप भी इस प्रकार के लाभ चाहते हैं तो नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।