कई रोगों की रामबाण औषधि है धतूरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कई रोगों की रामबाण औषधि है धतूरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10.3.22

कई रोगों की रामबाण औषधि है धतूरा:Dhatura ke chikitsa upyog

 



धतूरा शिव जी को चढाने से मनचाहा फल मिलता है लेकिन क्या आपको पता है धतूरे में कई औषधीय गुण होते है धतूरे फूल से लेकर जड़ तक ओषधि से भरा हुआ है |

जड़ से लेकर फूल तक धतूरे की हर एक चीज़ है बेहद गुणकारी,इन बीमारियों का भी कर देता है चुटकियो में इलाज 
इसके उपयोग से बुखार, सायटिका, गठिया, पेट रोग आदि तमाम रोगों में छुटकारा मिलता है धतूरे के उपयोग से किन बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है ?

पुरुषों की शारीरिक क्षमता के लिए वरदान

पुरुषों के लिए धतूरे (Dhatura) का सेवन करना किसी वरदान से कम नहीं है. इससे उनकी शारीरिक क्षमता (Physical Power) बढ़ती है. इसके सेवन के लिए लौंग और धूतरे के बीज को बराबर मात्रा में पीस लें. फिर इसके बाद इसमे शहद मिलाकर छोटी गोलियां बना लें. अब रोजाना सुबह इसकी एक गोली खाएं, बदलाव आप खुद महसूस करेंगे.

मलेरिया की बुखार में 

धतूरे के पत्तो को काली मिर्च बराबर मात्रा में गिनकर पीस ले और इस चूर्ण की छोटी छोटी गोलियाँ बना ले और दिन में दो बार 1 -1 गोली का सेवन करे मलेरिया की बुखार में फायदा मिलेगा |

रामबाण औषधि है धतूरा इन बीमारियों में है फायदेमंद,

dhatura ke fayde

दांत के का दर्द-

अगर दांत के दर्द से परेशां है तो धतूरे को बीज को पीस कर उसे थोड़ी मात्रा में दाढ़ की खाली जगह में भर ले इससे दांत के कीड़े खतम हो जायेंगे और दांत के दर्द से राहत मिलेगी |


धतूरा गठिया के रोग में लाभदायी है इसके लिए धतूरे के पंचाग का रस निकालकर उसे तिल के तेल में पका ले | फिर उस तेल से मालिश करके धतूरे के पत्ते को बाँध ले गठिया रोग की समस्या से छुटकारा मिलेगा |
यदि पैरो की सूजन से परेशां है तो धतूरे के पत्ते को पीस कर सूजन वाली जगह पर लगाने से सूजन में आराम मिलता है |


गंजेपन से परेशान लोग इसके रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। इसके रस में ऐसे विशेष गुण होते हैं, जो सीबम को स्वस्थ करते हैं और गंजेपन की समस्या को रोक देते हैं।
*जोड़ों के दर्द से राहत देता है धतूरा -इससे आपको तत्काल आराम मिलेगा, क्योंकि गर्म तासीर का होने के कारण मांसपेशियों की प्राकृतिक सिकाई होती है और मांसपेशियां नरम पड़ जाती है। जिससे मरीज को तत्काल आराम मिलता है। धतूरे के रस को तिल के तेल के साथ मिलाकर लगाने से भी मरीज को फायदा होता है।

गर्भधारण के लिए-

जिन औरतो को गर्भधारण करने में दिक्कत आती है |धतूरे के फल का 2.5 ग्राम चूर्ण लेकर उसमें आधा चम्‍मच गाय का दूध मिला कर रोज शहद के साथ चाटना चाहिए इससे जल्द गर्भधारण करने में मदद मिलेगी |
रामबाण औषधि है धतूरा इन बीमारियों में है फायदेमंद,

dhatura ke fayde

कान के दर्द को दूर करने के लिए सरसो के तेल और गंधक के साथ थोड़े से धतूरे के पत्ते का रस मिलाये फिर इसे धीमी आंच पर पकाले और कान में दो बुँदे डाले |

धतूरे के फल में एंटीइन्फ्लेट्री गुण पाया जाता है, जिसके कारण से यह चोट की या सामान्य रूप से हुई सूजन को कम कर देता है। चोट की सूजन को दूर करने के लिए इसके फलों को खूब अच्छी तरह कूट लें। पेस्ट बनाकर इसे सूजन वाली जगह पर लगाकर राहत पाई जा सकती है। प्राइवेट पार्ट में क्रिकेट आदि खेलने के दौरान होने वाली सूजन को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

हड्डियों की मजबूती के लिए-

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी धतूरे का उपयोग किया जाता है। धतूरे में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसका रस निकालकर हड्डियों के जोड़ पर मालिश करने से यह स्किन पोर से सोख लिया जाता है। जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है।

जख्म या घाव को किया जा सकता है ठीक


अगर आपके शरीर पर किसी तरह का कोई जख्म या घाव है तो आप धतूरे की मदद से उसे ठीक कर सकते हैं. हालांकि, एक बात ध्यान देने वाली है कि ज्यादा गहरे जख्मों पर इसका इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि इसका इस्तेमाल हमारी त्वचा की ऊपरी स्किन पर ही किया जा सकता है.

दर्द से मुक्ति-

अगर आपको किसी प्रकार का दर्द है तो आप इसके जरिए उसे चुटकियों में दूर कर सकते हैं। धतूरे को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें दो चार बूंद शहद की मिला लें। अब इसे दर्द वाले स्थान पर लगा लें। एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण इसका पेस्ट आपके दर्द को ठीक कर देगा।

जोड़ों के दर्द और सूजन में फायदेमंद

धतूरे का प्रयोग जोड़ों के दर्द में भी किया जा सकता है. साथ ही पैरों में सूजन या भारीपन के लिए भी धतूरे का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप करना चाहिए. इससे आपको तत्काल आराम मिलेगा, क्योंकि गर्म तासीर का होने के कारण मांसपेशियों की प्राकृतिक सिकाई होती है और मांसपेशियां नरम पड़ जाती हैं. जिससे मरीज को तत्काल आराम मिलता है.
******************