4.5.18

अगस्त पेड़ के गुण,फायदे,उपयोग : Benefits of August Tree

                                        

 अगस्त का पेड़ काफी गुणकारी है , इसकी छाल , तना , पत्तियां , बीज व बीजों का तेल सभी अपना अलग अलग महत्व रखते है , जैसे अगस्त की पत्तियों में कैल्शियम ( हमारी हड्डियों के लिए ) ,प्रोटीन ( शक्ति वर्धक ) ,  लोहा , फास्फोरस , विटामिन  A ( हमारी आँखों के लिए ) , B , और विटामिन c ( त्वचा सम्बन्धी रोगों से बचाता है ) व अन्य पोषक तत्व प्रचूर मात्रा में पाया जाता है इस पेड़ की छाल में रक्तवर्ण और टैनिन होता है  इसके बीजों प्राप्त तेल में प्रचूर मात्रा में प्रोटीनपाया जाता है , जिसकी मात्रा  लगभग ७० % पायी जाती है  इसके फूलों में विटामिन सी और बीहोने के कारण त्वचा सम्बन्धी बीमार व्यक्ति को इनका सेवन करना चाहिए । अगस्त के पेड़ से प्राप्त फूलों से शक्ति भी मिलती है . प्रतिदिन यदि पानी में भिगोकर इनका प्रयोग किया जाये तो काफी लाभकारी हो सकता है . 
अगस्त के पेड़ के गुण धर्म

पत्ते     इसके पत्तों का उपयोग करने से विपाक में मधुर , गुरु तथा कृमि तिक्त , कटु , कफ ,विष , प्रतिशयाय , रक्त पित्त , कंडु के रोग को दूर किया जाता है 
फूल 
 इसके फूलो के उपयोग से भी कई बीमारी ठीक होती है  जैसे :- 
पित्त
 , कफ , शीतल ,रुक्ष ,तिक्त , शीतवीर्य , वटकर प्रतिशयाय को ठीक करता है  इसका स्वाद कड़वा , मधुर , कसैला,होता है  चातुर्थिक ज्वरवातरक्त , पीनस रोग और रतौंधी का रोग भी इसके फूलो के उपयोग से,ठीक हो जाता है 
फल 
 इस पेड़ की फली में सर व बुद्धि देने वाले पदार्थ पाए जाते है इस पेड़ की कच्ची फलियों से सब्जिया भी बनाई जाती है , यह दस्तावर रुचिकारक गुणवता धारक ,  त्रिदोष दर्द नाशक पाण्डु रोग निवारक विष बुद्धि वर्धकगुल्म और शोथ सम्बन्धी बीमारी का नाश करता है  इसकी छाल संकोचक, कटु,पोष्टिक और पाचन शक्ति को बढाता है  अगस्त पेड़ की पकी हुए फली रुक्ष और,पित्तकारक होती है 

  • भूलने की बीमारी के उपचार
  •  आम खाने के स्वास्थ्य लाभ
  • सोरायसीस के उपचार
  • गुर्दे की सूजन के घरेलू उपचार
  • रोग के अनुसार आयुर्वेदिक उपचार
  •  दर्द के उपचार
  • कड़ी पत्ता के उपयोग और फायदे
  • ग्वार फली के फायदे
  • सीने और पसली मे दर्द के कारण और उपचार
  • जायफल के फायदे
  • गीली पट्टी से त्वचा रोग का इलाज
  • मैदा खाने से होती हैं जानलेवा बीमारियां
  • थेलिसिमिया रोग के उपचार
  • दालचीनी के फायदे
  • भूलने की बीमारी का होम्योपैथिक इलाज
  • गोमूत्र और हल्दी से केन्सर का इयाल्ज़
  • कमल के पौधे के औषधीय उपयोग
  • चेलिडोनियम मेजस के लक्षण और उपयोग
  • शिशु रोगों के घरेलू उपाय
  • वॉटर थेरेपी से रोगों की चिकित्सा
  • काला नमक और सेंधा नमक मे अंतर और फायदे
  •  दालचीनी के अद्भुत लाभ
  • वीर्य बढ़ाने और गाढ़ा करने के आयुर्वेदिक उपाय
  • लंबाई ,हाईट बढ़ाने के अचूक उपाय
  • टेस्टेटरोन याने मर्दानगी बढ़ाने के उपाय
  • एसिडिटी की आयुर्वेदिक चिकित्सा
  • गोंद खाने से क्या होते हैं स्वास्थ्य लाभ
  • वात रोग- जोड़ों का दर्द, गठिया, कमर दर्द, यूरिक एसिड का बढ़ना के आयुर्वेदिक उपचार
  • दर्द दूर करने वाले आयुर्वेदिक उपचार
  • जल्दी नहीं भरता घाव तो आजमाएं ये घरेलू तरीके
  • खाली पेट पिएं एक चम्मच जैतून का तेल, होंगे हैरान करने वाले फायदे
  •  रोजाना खाए 50 ग्राम भुने हुए चने,होंगे जबर्दस्त स्वास्थ्य लाभ
  • नस पर नस चढ़ना के घरेलू आयुर्वेदिक उपचार
  • कमर दर्द के घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे
  • कड़ी पत्ता(मीठा नीम) के औषधीय उपयोग

  • कोई टिप्पणी नहीं: