* आयुर्वेद में गुलाब का प्रयोग उन दवाइयों में किया जाता है जिनका प्रयोग कब्ज़ या गैस निवारण के रूप में किया जाता है.
* गुलाब के फूल में विटामिन सी की मात्रा भी पाई जाती है.
* गुलाब के फूल की पत्तियों का चूर्ण बनाकर आँखों में लगाने से आँखों में ठंड़क मिलती है.
*गुलाब की पत्तियों में प्राकृतिक ठंडक होती है. इसका इस्तेमाल सौन्दर्य लेप व उबटन के लिए किया जाता है.
* गुलाब की पत्तियों के सेवन से शरीर के हर हिस्से विशेषकर पेट में ठंडक मिलती है. इसी के चलतें प्राचीन समय में गुलकंद घर में बना कर उसे खाया जाता था.
*गुलाब का प्रयोग करके कुछ ऐसी चीजें बनाई जाती हैं जिनका प्रयोग रोज के जीवन में होता है, जैसे:
1. गुलाब जल
आयुर्वेदिक रूप से तैयार किया हुआ यह तरल पदार्थ बहुत से दवाइयों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें गुलाब की ठंडक और ताजगी होती है.
2. गुलाब का इत्र
इसका प्रयोग शरीर पर खुशबू की तरह किया जाता है. यह एक प्राकृतिक सौंदर्य पदार्थ है.
3. रोज़ शर्बत
गुलाब की पत्तियों और चीनी से बनाया जाने वाला यह प्राकृतिक शर्बत गर्मियों में बहुत ठंडक देता है.
4. गुलकंद
पेट की बीमारियों को दूर करने के अलावा यह पान का भी स्वाद बढ़ाता है.
5. गुलरोगन
गुलाब की पंखुड़ियों को तेल में मिलाकर इसे बनाया जाता है.
**********************
घबराहट दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय
खून में कोलेस्ट्रोल कम करने के असरदार उपाय
दस जड़ी बूटियाँ से सेहत की समस्याओं के समाधान
अर्जुनारिष्ट के फायदे और उपयोग
सरसों का तेल है सबसे सेहतमंद
बढ़ती उम्र मे आँखों की सावधानी और उपाय
जल्दी जल्दी खाना खाने से वजन बढ़ता है और होती हैं ये बीमारियां
इमली की पतियों से बढ़ता है ब्रेस्ट मिल्क
जीरा के ये फायदे जानते हैं आप ?
शरीर को विषैले पदार्थ से मुक्त करने का सुपर ड्रिंक
सड़े गले घाव ,कोथ ,गैंगरीन GANGRENE के होम्योपैथिक उपचार
अस्थि भंग (हड्डी टूटना)के प्रकार और उपचार
पेट के रोगों की अनमोल औषधि (उदरामृत योग )
सायनस ,नाक की हड्डी बढ़ने के उपचार
किडनी फेल (गुर्दे खराब ) की रामबाण औषधि
किडनी फेल रोगी का डाईट चार्ट और इलाज
प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि
सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि